Biography

पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य - भाजपा युवा मोर्चा

सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र
1992 : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संपर्क
1993-1996 : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की सदस्यता ली । महाविद्यालय सहप्रमुख, महाविद्यालय प्रमुख, सुखाडिया विश्वविद्यालय प्रमुख का दायित्व रहा ।

1996 : सुखाडिया विश्वविद्यालय लोकप्रशासन विभाग छात्र परिषद के सचिव निर्वाचित ।

1997 : उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा की “एक बूथ 10 यूथ“ के आयोजक ।
1998 : युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ।
2000-2007 : युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी ।

2007 : युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत ।

2008 : उदयपुर युवा मोर्चा शहर जिला प्रभारी मनोनीत ।

2009 : भारतीय जनता पार्टी की ओर से बाँसवाडा एवं डुंगरपुर लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी मनोनीत ।

अन्य उपलबिधयाँ :

विद्यार्थी जीवन में विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय भुमिका ।
छात्रसंघ चुनावों में प्रभावी भुमिका का निर्वाहन ।
विगत उदयपुर नगर परिषद चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में प्रमुख भुमिका ।
भाजपा के सभी आंदोलनों में सक्रिय भुमिका ।